Followers

Friday 8 November 2013

ऐश आराम में नपे आशाराम

                                                  ऐश आराम में नपे आशाराम 


      " खबरदार ! आपने यदि शरीर के लिए ऐश- आराम की इच्छा की, विलासिता एवं इन्द्रिय सुखों में अपना समय बर्बाद किया तो आपकी खैर नहीं " 

       ये पंक्तियाँ विश्व प्रसिद्ध लेखक और विचारक स्वेट मार्डन की अनूदित कृति "सफलता के 251 स्वर्णिम सूत्र " जो डी.पाल द्वारा अनूदित और संकलित और मनोज पॉकेट बुक्स द्वारा प्रकाशित है के पृष्ठ संख्या 151 पर लेखक ने बड़ी श्रृद्धा के साथ मोटे अक्षरों में आशाराम बापू के नाम से संदर्भित की हैं . पर उपदेश कुशल बहुतेरे अर्थात दूसरों को उपदेश देना सरल है लेकिन अपने खुद के जीवन में वैसा ही आचरण करना आसान नहीं है. दूसरों को अपने प्रवचन कार्यक्रमों में आशाराम जो शिक्षा देते रहे उस पर अमल नहीं कर पाए और उन्हीं पर उनका कथन चरितार्थ हो उठा . ऐश-आराम, विलाशिता और इन्द्रिय सुखों में लिप्त हुए और अब वास्तव में उनकी खैर नहीं है .
        बुधवार 6 नवम्बर को जोधपुर पुलिस ने आशाराम और अन्य आरोपियों के खिलाफ 77 दिनों की जांच के बाद 1011 प्रष्टों की चार्जशीट दाखिल की जिसमें 121 दस्तावेजों और 58 गवाहों की सूची के साथ गंभीर आरोप लगाए हैं . आशाराम के खिलाफ आरोपों में आईपीसी की धारा 342 (गलत ढंग से कैद करना), धारा 276(2) (ऍफ़) (नाबालिग से बलात्कार) , 376डी (बलात्कार), 354 ए( महिला का शीलभंग करना ), 506 (डराना-धमकाना) तथा धारा 102 (अपराध के लिए उकसाना) समेत 14 धाराएं लगाई गयी हैं. यदि ये आरोप प्रमाणित होते हैं तो आशाराम को 10 वर्ष से लेकर उम्र कैद तक की सजा हो सकती है. ऐश-आराम की इक्षा की, विलासिता एवं इन्द्रिय सुखों में समय बर्बाद किया तो आपकी खैर नहीं , खुद उनका ही कथन यथार्थ बनाकर आशाराम्के सामने है और बचाव का कोई रास्ता नहीं.
    अभी बात यहीं समाप्त नहीं होती, नए खुलासे, नए आरोप और पुलिस जांचों का घेरा आशाराम के चारों ओर इतना मजबूत होता जा रहा है कि उससे बाहर निकलना अब उनके लिए आसान नहीं रह गया है.उनके अनुयाई और अंध समर्थक यदि उन्हें साजिशन फंसाए जाने के आरोप लगा रहे हैं तो आरोप लगाने वाले भी वे लोग हैं जो वर्षों तक आशाराम के सानिध्य में रह चुके हैं. इसके साथ ही विभिन्न राज्य सरकारों की भृकुटी भी आशाराम के उन आश्रमों के प्रति तनती नज़र आ रही है जो सरकारी अथवा ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जा कर स्थापित किये गए अथवा जिन आश्रमों को लेकर विवाद चल रहे हैं.
      आशाराम के अनुयाई सवाल उठा रहे हैं कि जो लोग अब आरोप लगा रहे हैं और वर्षों पूर्व घटी घटनाओं को आधार बनाकर उनके बापू को दोषी ठहरा रहे हैं, वे अब तक चुप क्यों थे ? और शायद इसका स्वाभाविक जवाब यह है कि जब रोशनी तेज हो तो उससे कोई भी आँखें मिलाने का साहस नहीं कर पाता क्योंकि तब उसे अपनी ही आँखों की रोशनी के लिए खतरे की आशंका उसे ऐसा करने से रोकती है. आशाराम भी जब चमक रहे थे. जब बड़े-बड़े अधिकारी और राजनेता उनके सामने नतमस्तक होते थे तब भला किसकी हिम्मत थी जो उन पर उंगली उठाने का दुस्साहस करता. जब अदालत और क़ानून की आशाराम के साथ सख्ती दिखी और लोगों को न्याय की उम्मीद बंधी तो ज्यादती का शिकार लोग खुलकर सामने आने की हिम्मत जुटाने लगे.
       करीब एक दशक पूर्व लखनऊ के एक आयोजन में आशाराम ने अपने प्रवचन के दौरान यह भी कहा था कि "किसी युवक के लिए वृद्धा विष के सामान है और वृद्ध के लिए तरुणी का सानिध्य अमृत जैसा है" तब यह वाक्य आशाराम के मुंह से भले ही किसी सन्दर्भ में निकला हो लेकिन शायद खुद अपने जीवन में इस वाक्य को आत्मसात कर लिया और अमृत के लोभ में वह कुकर्म करने लगे जो उन्हें लगातार पतन की ओर ले जाता रहा.आशाराम और उनके आश्रमों की गतिविधियाँ करीब एक दशक पहले से ही संदेह के घेरे में थीं . जो वाक्य डी. पाल ने आशाराम के सन्दर्भ से अपनी पुस्तक में बड़ी श्रद्धा से अंकित किया था उसे तो खुद कहने वाले आशाराम ही  याद नहीं रख सके जबकि उन्होंने ऐश-आराम और विलासिता पर खुद ही खबरदार किया था. आखिर क्या कारण है कि आशाराम चारित्रिक फिसलन भरे रास्ते पर सुख की तलाश करने लगे ?
       जवाब यह है कि जब आदमी के पास सम्पन्नता आती है, सुख-समृद्धि के साधन बढ़ने लगते हैं तो आदमी लम्बी उम्र जीना चाहता है. उन सुखों के साधनों का लम्बे समय तक उपभोग करना चाहता है. यही आशाराम के साथ भी हुआ. शायद वृद्धावस्था में अवयस्क बालिकाओं के साथ संसर्ग कर अमृत की तलाश में जुटे थे आशाराम. वास्तविक संत बृह्मचर्य में और यौनिक इक्षाओं का दमन कर जीवन का सार खोजते हैं और ढोंगी सांसारिक सुखों को भोग में खोजते हैं.उन्हीं सांसारिक सुखों की खोज में आशाराम यह भूल गए कि जिस अवयस्क बालिका से वह प्रणय निवेदन कर रहे हैं वह उनकी बेटी ही नहीं बेटी की भी बेटी की उम्र की है.
        सम्रद्धि के साथ ही अहंकारी हो चुके आशाराम ने अपने जीवन में वास्तविक संतों को अपमानित करने जैसे पाप भी किये हैं तो उनके आश्रम द्वारा संचालित शिक्षा शालाओं के अबोध बच्चों की उनके द्वारा तांत्रिक क्रियाओं में बलि दिए जाने के आरोप उन पर पहले भी लग चुके हैं. तब अपने रसूख और दबाव से आशाराम ने उन मामलों को भले ही दबा दिया था लेकिन अब वे फिर खुल रहे हैं , अर्थात पाप से भर चुका घड़ा अब फूट रहा है.
        प्रारम्भ में आशाराम ने कांग्रेस अध्यक्ष्या सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष्य राहुल गांधी पर उन्हें साजिशन फंसाए जाने के आरोप लगाए थे. उनके समर्थक भी कांग्रेस पर उंगली उठाते हुए अपने बाबा के बचाव में उतरे लेकिन उन्हें जनसमर्थन नहीं मिला. मीडिया ने भी आशाराम का समर्थन नहीं किया. वजहें कई थीं, आम आदमी सोच रहा था कि जब बाबा रामदेव खुलेआम कांग्रेस और सरकार को देश भर में चुनौती देते हुए घूम रहे हैं और कांग्रेस को सबसे बड़ा खतरा भी रामदेव ही जज़र आ रहे हैं तो योगगुरू को निशाना बनाने के बजाय आशाराम जैसे व्यापारी बाबा को निशाना बनाने से कांग्रेस को क्या लाभ होने वाला है ? दूसरी सोच यह भी थी कि जब आशाराम अपने प्रवचनों में राजनैतिक भाषणबाजी करते ही नहीं तो कोई सियासी दल उनसे विरोध क्यों मानेगा? मीडिया ने आशाराम का समर्थन इसलिए नहीं किया क्योंकि उनकी करतूतों के बारे में मीडिया को पहले से ही जानकारी थी तो कई बार आशाराम ने मीडियाकर्मियों से अभद्रता कर अपने लिए हमदर्दी की गुंजाइश पहले ही ख़त्म कर डी थी.
        फिलहाल पुलिस ने आशाराम के खिलाफ जिन आरोपों के तहत चार्जशीट दाखिल की है, यदि उनमें से कोई भी प्रमाणित हो गए तो दूसरों को स्वर्ग का रास्ता बताने वाले आशाराम की शेष जिन्दगी नर्क (जेल) में ही बीत जायेगी.

                                                                                    -एस एन शुक्ल
         

Friday 1 November 2013

रीयल एस्टेट : बड़े धोखे हैं इस राह में

                                      रीयल एस्टेट : बड़े धोखे हैं इस राह में

   रिहायशी जमीनों की लगातार बढ़ती कीमतों के साथ ही मांग में भी तेजी से वृद्धि हुई है. जिन्हें मकान कि जरूरत है और जरूरत के मद्देनज़र अगले दो-चार साल में प्लाट खरीदने की योजना बना रहे थे, वे भविष्य में कीमतें और बढ़ने के भय से किसी तरह कर्जा लेकर, दोस्तों से सहयोग लेकर अथवा पत्नी के जेवर बेचकर प्लाट खरीदने कि उतावली में हैं तो जरूरतमंदों कि यह उतावली देखकर रीयल स्टेट कारोबार के ठगों और भूमाफियाओं ने भी ग्राहकों को फसाने के लिए जाल बिछा रखा है.
   आकर्षक घोषणाएं सस्ते प्लाट और फ़्लैट, बिजली, पानी, सड़क जैसी सुविधाओं के प्रलोभन और बिना पूरी जांच पड़ताल किये बिल्डर्स तथा डवलपर्स के लोक लुभावने चक्रव्यूह में फसते ग्राहक. फिलहाल लखनऊ ओर उसके आस-पास कुकुरमुत्तों कि तरह उग आई आवासीय कम्पनियां और सोसाइटियों में से कौन ईमानदारी से काम कर रहा है तथा कौन ग्राहकों को छूना लगाने कि साजिश कर रहा है, यह भेद कर पाना असंभव नहीं तो आसान भी नहीं है. लखनऊ के भावी विस्तार ओर राज्य राजधानी क्षेत्र महायोजना २०२१ के बारे में भले ही अभी सरकार, लखनऊ विकास प्राधिकरण और जिम्मेदार विभागों को पूरी जानकारी न हो लेकिन जमीनों के धंधेबाज अपने ग्राहकों को एससीआर-न २०२१ का पूरा खाका समझाकर तालाबों, पोखरों में की गयी प्लाटिंग बेच रहे हैं तो बहुतों ने बेच भी डाली है.
     बिल्डर्स और कालोनाइजर्स तो पिछले पांच सालों से इस गोरखधंधे में जुटे हैं और सैकड़ों-हजारों नहीं लाखों लोगों को भविष्य के सुनहरे सपने दिखाकर उनकी रकम अपनी तिजोरियों के हवाले कर चुके हैं.लखनऊ और उसके आस-पास की अनेकों ऐसी जमीनों पर प्लाटिंग हो गयी, दीवारें और मकान खड़े हो गए जिनका राजस्व अभिलेखों में अभी तक आवासीय भूमि के रूप में  भूउपयोग परिवर्तन भी नहीं कराया गया है . इस तरह की सबसे अधिक हेराफेरी लखनऊ-बाराबंकी रोड की जमीनों पर की गयी जहां इतनी कंपनियों ने अपने-अपने झंडे गाड़ रखे हैं और खेतों के बीच बिना उपयुक्त रिहायसी सुविधाओं और बिना समुचित प्रशासनिक कार्रवाई के इतने अधिक बहुमंजिले टावर खड़े कर दिए हैं , कि कभी उन जमीनों पर फसलें भी उगाई जाती थीं सहसा यह विशवास ही नहीं होता. 
       उच्च न्यायालय के दखल के बाद अब बाराबंकी प्रशासन की भी नीद खुली है और उसने अपनी सीमा में आनेवाले इस तरह के अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाई करने को विवश हो गया है. लखनऊ-बाराबंकी मार्ग पर बाराबंकी की सीमा में आने वाले ऐसे 82 निर्माणों को चिन्हित किया जा चुका है जिन्हें प्रशासन द्वारा जल्द ही अभियान चलाकर ध्वस्त किया जाएगा. इन अवैध निर्माणों में कई बड़े कालोनाइजर्स के बहुमंजिले आवासीय काम्प्लेक्स भी शामिल हैं.चूंकि यह सारी कार्यवाई हाईकोर्ट के दखल के बाद होने जा रही है इसलिए बिल्डर्स और कालोनाइजर्स के सामने अपनी इमारतों को बचाने का रास्ता भी नज़र नहीं आ रहा है. बिना नक्शा पास कराये और बिना जमीन की प्रकृति बदले कराये गए ऐसे अनाधिकृत निर्माणों में हजारों लोगों ने फ़्लैट खरीद भी रखे हैं. जब ये निर्माण ढहाए जायेंगे तो उन उपभोक्ताओं का क्या होगा जिनका पैसा इन योजनाओं में फंसा है ?
    होश तो कालोनाइजर्स के भी उड़े हैं और पंचायतों, चकरोडों, ग्रामसमाज की जमीन हथियाकर प्लाटों का आकार देकर बेचने वाले जाने जाने कितने भूमाफिया भी इन दिनों दहशत में हैं कि जब अदालत ने दखल देना शुरू किया है और बाराबंकी प्रशासन अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाई की तैयारी कर चुका है तो किसी दिन उनका भी नम्बर आ सकता है.यही वजह है कि दीवाली त्यौहार आफर के नाम पर वे जल्दी से जल्दी अपनी विवादित जमीनें ग्राहकों के हवाले कर देना चाहते हैं. इसलिए सावधान हो जाइए और भूखण्ड या फ्लैट खरीदने से पहले पूरी तरह से तसल्ली अवश्य कर लें कि कहीं सस्ते या लुभावने आफर के चक्कर में आप ठगों की साजिश के शिकार होने तो नहीं जा रहे .
   
                                                              -एस एन शुक्ल 

सरदार पर सियासत

                                    सरदार पर सियासत

       भारत के प्रथम और सर्वाधिक दृढनिश्चयी गृहमंत्री, अखण्ड स्वाधीन भारत के प्रणेता और स्वप्नदृष्टा तथा अपने अडिग निर्णयों के लिए अलग पहचान का प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल आज सियासत का केंद्र बिंदु बन गए हैं . कांग्रेस उन्हें अपना बताती है तो भाजपा आरोप लगाती है कि कांग्रेस ने नेहरू,इंदिरा,राजीव और वर्त्तमान में सोनिया तथा  राहुल गांधी को तो  प्राथमिकता दी किन्तु सरदार पटेल सहित अन्य त्यागी तथा वरिष्ठ कांग्रेस के ही नेताओं की पूरी तरह उपेक्षा की गयी. दोनों पार्टियों के  बीच  पटेल को लेकर जबानी युद्ध की शुरुआत तो हो ही चुकी है, शायद आगामी २०१४ के आम चु.नाव में अन्य मुद्दों के साथ ही सरदार पटेल भी भाजपा और कांग्रेस के  बीच सियासत का एक प्रमुख मुद्दा होंगे

      मतभेद तो थे नेहरू और पटेल में
(1) देश के आर्थिक मसलों और हिन्दू-मुस्लिम मुद्दे को लेकर नेहरू और पटेल के बीच कभी एक राय नहीं बन पायी किन्तु फिर भी दोनों नेताओं ने उसे सार्वजनिक मंचों पर बहस का मुद्दा नहीं बनने दिया . पटेलजी ने गांधीजी को पत्र लिखकर कहा था कि नेहरू और उनके बीच मतभेद हैं लेकिन उनके लिए देश सर्वोपरि है .
(२) मतभेदों के कारण ही भारत-पाक बटवारे के बाद फ़ैली हिंसा के दौरान नेहरू जी ने बिना पटेलजी की राय लिए अजमेर में हालात का जायजा लेने के लिए अपने दूत के तौर पर एचवीआर आयंगर को भेजा था. उस समय पटेल देश के गृहमंत्री थे, इसलिए उन्होंने नेहरूजी के इस कदम को अपने कार्य और अधिकार क्षेत्र में दखल माना और इसकी शिकायत गांधीजी से की थी . नेहरू ने बापू को स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि संविधान की वर्त्तमान व्यवस्था के अनुसार केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फाइनल अथारिटी होने के बावजूद प्रधानमंत्री से उत्कृष्ट भूमिका की अपेक्षा की जाती है. जवाब में पटेल ने भी गांधीजी को लिखित तौर पर कहा था कि यदि नेहरू की सर्वोच्चता वाली अवधारणा को स्वीकार कर लिया जाय तो प्रधानमंत्री तानाशाह की तरह हो जाएगा .
(३) महज एक वर्ष के अन्दर ही मतभेद इस कदर बढ़ गए थे कि नेहरू और पटेल दोनों ही नेताओं ने अपने पदों से इस्तीफे तक की पेशकश कर डाली थी लेकिन इसी बीच ३० जनवरी १९४८ को गांधीजी ह्त्या के बाद दोनों नेताओं ने देशहित में अपने मतभेद भुला दिए .
        महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करने या उनके नाम पर स्मारक बनाने के बजाय यदि उनके विचारों को आत्मसात किया जाता, यदि उनके आचरण को जीवन में उतारा जाता तो शायद यह उन महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि होती, किन्तु क्या देश के समूचे राजनैतिक परिदृश्य में ऐसा कुछ होता दिख रहा है ? भारत की राजनीति में महापुरुषों को वोट जुटाने का साधन बनाकर सियासी दल जिस तरह का खेल खेल रहे हैं, उसे उचित नहीं कहा जा सकता. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने का जो निर्णय लिया, उसकी आलोचना करके कांग्रेस और अन्य कई दलों ने वर्त्तमान में सरदार पटेल को भी सियासी मुददा बना दिया है .
           मोदी या मोदी की विचारधारा से सहमति या असहमति से परे हटकर यदि सोचें तो आप निश्चित तौर पर पायेंगे कि सरदार पटेल को राजनैतिक बहस का केंद्रबिंदु बनाने की अपनी योजना में नरेन्द्र मोदी पूरी तरह सफल रहे हैं. 182 मीटर ऊंची अर्थात दुनिया की सबसे ऊंची लौह प्रतिमा स्थापित करने का उनका निर्णय और वह भी अभियान चलाकर देश भर के किसानों से उनके निष्प्रयोज्य हो चुके लौह कृषि यंत्रों को मांगकर, अर्थात किसानों से सहयोग के साथ ही उनकी श्रृद्धा बटोरने का अभिनव अभियान. सरदार पटेल की 138वीं जयन्ती पर केवाडिया में नर्मदा तट पर शिलान्यास तो हो चुका, बस अब इस विशालतम " स्टैचू ऑफ़ यूनिटी " के खड़े होने की प्रतीक्षा है .
        घोषणा के साथ ही कांग्रेस विरोध में उतर पड़ी और कहा कि पटेल ने ही सबसे पहले आरएसएस पर प्रतिबन्ध लगाया था, इसलिए संघ, भाजपा या मोदी उन्हें अपना कैसे बता सकते हैं. दोनों ओर से वाकयुद्ध जारी है फिर भी सच तो यही है कि कांग्रेस या अन्य भाजपा विरोधी दल पटेल को चाहे कितना ही भाजपा या संघ की विचारधारा का विरोधी साबित करने की कोशिश करें लेकिन मोदी अपने समर्थकों ही नहीं विरोधियों तक को यह सन्देश देने में सफल रहे हैं कि कांग्रेस ने पटेल को वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वह हकदार थे .
           इस सच्चाई से इनकार नहीं किया जा सकता कि स्वाधीनता के बाद सारा देश सरदार पटेल को ही भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता था लेकिन पंडित नेहरू की महत्वाकांक्षा के सामने गांधीजी मजबूर हो गए थे और उनकी इच्छा के चलते पंडित जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए.ऐतिहासिक तत्थ्यों के अनुसार २९ अप्रैल १९४६ को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन में देश की कुल १५ प्रांतीय और क्षेत्रीय इकाइयों में से १२ ने गांधीजी की इच्छा के विरुद्ध सरदार पटेल के नाम पर अपनी सहमति व्यक्त की थी .बाद में गांधीजी के कहने पर ही पटेल ने अपना नाम वापस ले लिया था. यदि ऐसा न हुआ होता तो निश्चित तौर पर पटेलजी ही देश के प्रथम प्रधानमन्त्री बने होते और शायद तब देश की तस्वीर भी कुछ अलग तरह की होती .
      मंगलवार २९ अक्टूबर को अहमदाबाद में सरदार पटेल को समर्पित संग्रहालय के उदघाटन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उपस्थिति में यही तो कहा था भाजपा के प्रधानमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कि "अगर नेहरू की जगह पटेल पहले प्रधानमंत्री होते तो आज देश की तस्वीर कुछ और होती."बाद में मनमोहन सिंह ने भी मोदी को निशाना  बनाते हुए कहा कि पटेल न केवल धर्मनिरपेक्ष थे बल्कि कांग्रेसी भी थे. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पटेल कांग्रेसी थे तो इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि नेहरू और पटेल के बीच अनेकों मुद्दों पर हमेशा मतभेद रहे. यदि पटेल पहले प्रधानमंत्री होते तो शायद जम्मू-कश्मीर के आज जो हालात हैं वे नहीं होते. कश्मीर भारत का हिस्सा रहे या पाकिस्तान का इस पर नेहरूजी जनमत संग्रह के लिए भी सहमत हो गए थे लेकिन पटेल की दृढ़ता के चलते ही कश्मीर भारत के हाथों से जाते-जाते बचा था . 
     इस बात से भला कौन इनकार करेगा कि कांग्रेस में नेहरू परिवार के अनवरत वर्चस्व के कारण सरदार पटेल,डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री जैसे अनेकों वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा की गयी. अनेकों नेताओं ने तो अपनी उपेक्षा से आहत होकर राजनीति ही छोड़ दी.यद्यपि इससे नेहरूजी की प्रशासनिक क्षमता पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगता किन्तु फिर भी यह सवाल तो उठता ही है कि क्या कांग्रेस में नेहरू परिवार के अतिरिक्त कोई नेता ही नहीं हुआ ? आखिर क्यों राष्ट्रीय स्तर पर संचालित अधिकाँश योजनाओं को केवल नेहरू-गांधी के साथ ही जोड़कर प्रस्तुत किया गया ? वह पी वी नरसिंह राव जिन्होंने कांग्रेस के दुर्दिनों में भी पार्टी और सरकार की नाव डूबने से बचाई थी, आज पार्टी में उनका कोई नाम तक लेने वाला नहीं है, क्या यह कृतघ्नता की पराकाष्ठा नहीं है ? मोदी ने यदि लौहपुरुष सरदार पटेल की विश्व में सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिया और यदि वह उस संकल्प को मूर्तरूप देने का प्रयास कर रहे हैं , तो क्या कांग्रेस द्वारा मोदी की आलोचना किया जाना केवल विरासत छिनने के भय की बौखलाहट नहीं है ?
       सरदार पटेल भले ही कांग्रेस के नेता थे लेकिन तब कांग्रेस दूसरी थी . वह कांग्रेस सारे देश की थी , सारे देश के लिए थी . क्या आज की कांग्रेस उस तरह की कांग्रेस है ? पटेल सारे राष्ट्र के नेता थे , उनमें सारे राष्ट्र की श्रृद्धा थी और शायद अभी भी है, इसलिए कोई पार्टी यह दावा नहीं कर सकती कि वह केवल उसी के थे . पटेल ही क्या सारे ही राष्ट्रीय नेता सम्पूर्ण राष्ट्र की अमूल्य थाती हैं , उन्हें कोई भी सम्मान देना चाहता है तो उसका प्रयास सराहा जाना चाहिए फिर चाहे सम्मान देने वाले की विचारधारा उससे मिलाती हो अथवा न मिलाती हो. आज मोदी पर निशाना साधा जा रहा है तो मोदी भी पटेल की उपेक्षा की बात उठाकर कांग्रेस का मुह बंद करने का प्रयास कर रहे हैं , लेकिन लोग तो सवाल करेंगे ही कि जो आज मोदी करने जा रहे हैं वह खुद कांग्रेस ने क्यों नहीं किया ? डॉ भीम राव अम्बेडकर भी तो कांग्रेस के ही नेता थे लेकिन आज बहुजन समाज पार्टी उनकी विरासत की सबसे बड़ी दावेदार है. बसपा ने अम्बेडकर जी की विरासत को कांग्रेस के हाथों से चीन लिया और कांग्रेस कुछ नहीं कर सकी . इसी तरह यदि कल को मोदी भी पटेल की विरासत को कांग्रेस के हाथों से छीन लेते हैं तो कांग्रेस क्या करेगी ?
     यद्यपि सच्चाई यही है कि वोट बिखरने के भय से कांग्रेस सरदार पटेल को लेकर मोदी पर आक्रामक है तो दूसरी ओर इस रार में मोदी भी अपना राजनैतिक हित देख रहे हैं . लेकिन फिर भी पटेलजी की प्रतिमा की स्थापना मोदी का सराहनीय प्रयास है और उसे स्वीकार किया ही जाना चाहिए .
                                             
                                                     -एस एन शुक्ल